अप्रैल 1, 2024 1:31 अपराह्न

printer

15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए अरविंद केजरीवाल

दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी नीति घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को इस महीने की 15 तारीख तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। 

केजरीवाल को उनकी ईडी हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद आज राउज़ एवेन्यू निचली अदालत की विशेष सीबीआई न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया था। इससे पहले पिछले महीने की 22 तारीख को निचली अदालत ने उन्हें छह दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था, बाद में उनकी हिरासत की अवधि चार दिन और बढ़ाई गई थी।

ईडी ने श्री केजरीवाल को इस मामले में नौ बार समन भेजे लेकिन वह जांच एजेंसी के सामने पेश  नहीं हुए। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह भी इस मामले में आरोपी हैं और फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।