मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2025 11:36 पूर्वाह्न

printer

14वीं नागालैंड विधानसभा का सातवाँ सत्र मंगलवार से होगा शुरू

14वीं नागालैंड विधानसभा का सातवाँ सत्र कल से शुरू होगा और दो दिनों तक चलेगा। कार्यसूची के अनुसार, सत्र की शुरुआत श्रद्धांजलि से होगी और उसके बाद प्रश्नकाल होगा। इस दौरान वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट और विधानसभा समिति की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएँगी।

 

तीन सितंबर को एक दिन के अवकाश के बाद चार सितंबर को सत्र फिर से शुरू होगा। दूसरी बैठक में सरकारी विधेयकों और प्रस्तावों पर विचार और स्वीकृति के साथ-साथ सार्वजनिक महत्व के मामलों और किसी भी अधूरे कार्य पर आगे चर्चा की जाएगी।