मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 1, 2025 7:10 पूर्वाह्न

printer

13 तारीख तक चलेगा तीनों सेनाओं का महा अभ्‍यास त्रिशूल: नौसेना ऑपरेशन महानिदेशक

तीनों सेनाओं का महा अभ्‍यास त्रिशूल पाकिस्‍तान से लगी पश्चिमी सीमा पर जारी है। नौसेना ऑपरेशन महानिदेशक वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद ने नई दिल्‍ली में मीडिया को बताया कि यह अभ्‍यास 13 तारीख तक चलेगा। उन्‍होंने कहा कि भारतीय सेना का दक्षिणी कमान, नौसेना का पश्चिमी कमान, वायु सेना का दक्षिणी-पश्चिमी कमान तथा तट रक्षक, सीमा सुरक्षा बल और अन्‍य केन्‍द्रीय एजेंसियां अभ्‍यास में भाग ले रही हैं। नौसेना इस अभ्‍यास में 20 से 25 युद्ध पोत और वायु सेना 40 लड़ाकू विमानों के साथ हिस्‍सा ले रही है। वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा कि इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य समुद्री बलों और अन्‍य रक्षा बलों के बीच तालमेल बढ़ाना है। 
 
 
विशाखापत्तनम में फरवरी 2026 में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्‍ट्रीय बेड़ा निरीक्षण और मिलन अभ्‍यास की जानकारी देते हुए नौसेना उपप्रमुख वाइस एडमिरल संजय वात्‍सायन ने कहा कि अमरीका और रूस ने इन अभ्‍यासों में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। 
 
 
वाइस एडमिरल वात्‍सायन ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी बंद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि नौसेना जरूरतों और खतरों के आकलन के आधार पर प्रभावी ढंग से तैनात है। वह हिन्‍द महासागर क्षेत्र में आने वाले प्रत्‍येक चीनी पोत पर बारीकी से नजर रख रही है।