मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2024 9:41 अपराह्न | Abu Dhabi | meeting of India-UAE

printer

भारत-संयुक्‍त अरब अमीरात संयुक्‍त रक्षा सहयोग समिति – जेडीसीसी की 12वीं बैठक अबुधाबी में हुई  सम्‍पन्‍न

 

भारत-संयुक्‍त अरब अमीरात संयुक्‍त रक्षा सहयोग समिति – जेडीसीसी की 12वीं बैठक आज अबुधाबी में सम्‍पन्‍न हुई, जो दोनों देशों के बीच के रक्षा संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है। संयुक्‍त सचिव अमिताभ प्रसाद के नेतृत्‍व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिगेडियर जनरल स्टाफ जमाल अब्राहिम मोहम्मद अल्माजरूकी के नेतृत्‍व वाले अपने यूएई समकक्षों से मुलाकात की। द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढावा देने के उद्देश्‍य से कई विषयों पर चर्चा हुई।

 

यह बैठक सहयोग के विभिन्‍न पहलुओं पर केन्द्रित रही, जिसमें प्रशिक्षण सहयोग, संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास, रक्षा उद्योग साझेदारी और अनुसंधान तथा विकास पहल शामिल है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के ज्ञान और अनुभव से लाभ के लिए विषय वस्तु विशेषज्ञों के आदान-प्रदान पर भी चर्चा की। वार्ता के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा चिंताओं, विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा पर ध्यान दिया गया। प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में साझा सुरक्षा चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए रक्षा संबंधों को मजबूत करने के महत्व पर बल दिया। जेडीसीसी के अलावा, सेवा-विशिष्ट सहयोग पर चर्चा करते हुए दोनों देशों की नौसेनाओं और सेनाओं के बीच अलग-अलग स्टाफ वार्ता आयोजित की गई। इन चर्चाओं का उद्देश्य भारत और संयुक्त अरब अमीरात के सशस्त्र बलों के बीच परिचालन तालमेल को बढ़ाना था।