जून 20, 2025 10:41 पूर्वाह्न

printer

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक योग प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे

प्रदेश में भी कल ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक योग प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। इसके लिये लोक शिक्षण संचालनालय ने दिशा निर्देश जारी किये है। निर्देशों में कहा गया है कि शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक योग प्रदर्शन के लिये आयुष मंत्रालय के कॉमन योग प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। यह आयोजन सुबह 6 बजे से 7 बजकर 45 मिनट तक होगा। इसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्बोधन कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जायेगा। केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव ने आकाशवाणी समाचार के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि योग सिर्फ एक दिवसीय आयोजन नहीं बल्कि जीवनशैली है। उन्होंने लोगों से योग को जीवन में शामिल करने और परिवार के सदस्यों को भी इस ओर प्रेरित करने का आग्रह किया।

 

इंदौर से हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रसिद्ध पर्यटक स्थल राजवाड़ा पर सामूहिक योग का कार्यक्रम होगा। पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से यह आयोजन पहली बार ऐतिहासिक इमारत राजवाड़ा पर किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य ‍सिंधिया होंगे। जबलपुर में योग दिवस पर सामूहिक योग का मुख्य कार्यक्रम रानीताल स्थित खेल मैदान में आयोजित होगा। जिसमें प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। उधर रतलाम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सहयोग से तीन दिवसीय योग महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। जो कल संपन्न होगा।