11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए बिहार में तैयारियां तेज हो गई हैं। पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आज एक सप्ताह का विशेष योग अभ्यास सत्र शुरू हुआ। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार योग विद्यालय के सहयोग से इस विशाल योग अभियान की शुरुआत की गई है। खेल परिसर में आयोजित योग अभ्यास सत्र में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।