केंद्रीय संचार ब्यूरो भोपाल द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज से दो दिवसीय कार्यक्रम माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल परिसर में आयोजित किया जा रहा है। आज सुबह 11.30 बजे योग पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन कुलपति के जी सुरेश ओर पी आईबी के अपर महानिदेशक प्रशांत पाठराबे करेंगे। वहीँ कल 21 जून को सुबह साढ़े 8 बजे आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा।