मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 7, 2024 10:34 पूर्वाह्न | Delhi | Handloom Day | Jagdeep Dhankhar

printer

दिल्ली में आज होगा 10वें हथकरघा दिवस समारोह का आयोजन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हथकरघा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देंगे पुरस्कार 

 

10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस समारोह आज नई दिल्‍ली में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हथकरघा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हथकरघा बुनकरों को संत कबीर और राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति एक कॉफी टेबल पुस्तक ”परंपरा- भारत की हथकरघा परंपराओं में स्थिरता” का विमोचन करेंगे। 

 

इस कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, निर्यातक, डिजाइनर और देश भर के एक हजार से अधिक बुनकर शामिल होंगे। इस दौरान देश भर में विभिन्न समारोह आयोजित किये जाएंगे। इस समारोह का उद्देश्य हथकरघा क्षेत्र के महत्व और देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करना है।