मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 25, 2024 5:38 अपराह्न

printer

10 साल पूर्व बने आधार कार्ड को अपडेट करवाएं: अपूर्व देवगन

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया जिला में 10 साल पहले बने सभी आधार कार्ड को अपडेट किया जा रहा है ताकि आधार  सत्यापन में कोई असुविधा न हो।

उन्होंने मंडी जिला के लोगों से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अपडेट करने की सुविधा जिला के सभी आधार केंद्रों पर प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त स्वयं भी वेबसाइट पर दस्तावेज अपलोड  कर यह कार्य किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर और ई-मेल को अपडेट करना अति आवश्यक है।

 

उन्होंने लोगों से यह भी अपील की है कि अपने 0-5 वर्ष के बच्चों का आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। बच्चे की आयु 5 और 15 वर्ष पूरी होने पर भी अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अपडेट  करना आवश्यक है ताकि उन्हें राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर प्रदान की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।