मार्च 13, 2025 8:31 अपराह्न

printer

होलिका दहन अहंकार और दुष्‍ट प्रवृत्तियां जलाने का अवसर है- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होलिका दहन अहंकार और दुष्‍ट प्रवृत्तियां जलाने का अवसर है। गोरखपुर में होलिका दहन उत्सव समिति के भक्त प्रह्लाद शोभा यात्रा पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भक्त प्रह्लाद के चरित्र से प्रेरणा लेते हुए सभी को सद्मार्ग पर चलना चाहिए।

    मुख्‍यमंत्री ने लोगों से हजारों वर्षों की सनातन परंपरा का पालन करते हुए सौहार्द के साथ होली मनाने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि सौहार्द से त्योहार का उत्साह और उमंग कई गुना बढ़ जाती है। मुख्‍यमंत्री ने लोगों से बिना सहमति के किसी पर रंग न लगाने का भी आग्रह किया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला