दिसम्बर 2, 2025 8:12 पूर्वाह्न

printer

होंडुरास में राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती नतीजों में नासरी असफ़ुरा, सल्वाडोर नसरल्ला से केवल 515 वोटों से आगे

होंडुरास में राष्ट्रपति चुनाव के शुरुआती नतीजों में नासरी असफ़ुरा, सल्वाडोर नसरल्ला से केवल 515 वोटों से आगे हैं। असफ़ुरा को अमरीका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन प्राप्त है। ट्रम्प ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के न जीतने पर होंडुरास को वित्तीय सहायता में कटौती की धमकी दी है। इस बीच, नसरल्ला ने कहा है कि राष्ट्रपति चुने जाने पर वेनेज़ुएला के साथ अपने संबंध तोड़ दिये जायेंगे। राष्ट्रीय चुनाव परिषद की अध्यक्ष एना पाओला हॉल ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा है कि मतपत्रों की गिनती अभी जारी है।

 

होंडुरास में कल राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ। मतदाताओं ने राष्ट्रपति, राष्ट्रीय कांग्रेस के 128 सदस्यों और संसद के 20 प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोट डाले।