हॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक रॉबर्ट रेडफोर्ड का 89 वर्ष की आयु में अमरीका के यूटा स्थित उनके आवास पर आज निधन हो गया। अभिनेता-निर्देशक-निर्माता रेडफोर्ड को ‘बुच कैसिडी एंड द सनडांस किड’, ‘द स्टिंग’ और ‘ऑल द प्रेसिडेंट्स मेन’ जैसी श्रेष्ठ फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। उन्होंने 1980 में ‘ऑर्डिनरी पीपल’ के निर्देशन के लिए ऑस्कर जीता और 2002 में मानद लाइफटाइम अचीवमेंट ऑस्कर प्राप्त किया। रेडफोर्ड एक समर्पित पर्यावरणविद् भी थे, जो 1961 में यूटा चले गए थे।
Site Admin | सितम्बर 16, 2025 10:05 अपराह्न
हॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक रॉबर्ट रेडफोर्ड का 89 वर्ष की आयु में निधन
 
		 
									 
									 
									 
									 
									