जनवरी 11, 2026 8:25 पूर्वाह्न

printer

हॉकी: एसजी पाइपर्स ने श्राची बंगाल टाइगर्स को 3-2 से हराकर महिला हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीता

हॉकी में, एसजी पाइपर्स ने कल शूट आउट में श्राची बंगाल टाइगर्स को 3-2 से हराकर महिला हॉकी इंडिया लीग 2025-26 का खिताब जीत लिया। निर्धारित समय में मैच 1-1 से ड्रॉ रहने के बाद शूटआउट से फैसला हुआ। निर्धारित समय में प्रीति दुबे ने एसजी पाइपर्स के लिये और लालरेम्सियामी ने श्राची बंगाल टाइगर्स के लिए गोल किए थे।

हॉकी इंडिया लीग ने एसजी पाइपर्स को 1.5 करोड़ रुपये, दूसरे स्‍थान पर रही श्राची बंगाल टाइगर्स को 1 करोड़ रुपये और तीसरे स्थान पर रही रांची रॉयल्स को 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है।