हॉकी इंडिया लीग में, हैदराबाद तूफ़ान ने कल ओडिसा के राउरकेला में दिल्ली SG पाइपर्स को शूट-आउट में 5-4 से हराकर बोनस अंक हासिल किया। दोनों टीमें निर्धारित समय तक 2-2 से बराबरी पर थीं।
हैदराबाद तूफ़ान ने अमनदीप लाकड़ा और गोंजालो पेइलट के गोल की मदद से शुरूआती बढ़त हासिल की, जिसके बाद दिल्ली SG पाइपर्स ने दिलराज सिंह और गैरेथ फरलोंग के गोल की मदद से बराबरी कर ली।
तीसरे और चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के पास कई मौके थे, लेकिन वे पेनल्टी कॉर्नर का उपयोग करने में नाकाम रही। हैदराबाद की टीम को बाद में जीत का एक और अवसर मिला लेकिन उनका पेनल्टी कॉर्नर का प्रयास सफल नहीं हुआ। इसके बाद मैच शूट-आउट में चला गया, जिसमें हैदराबाद की टीम ने दिल्ली पर पांच-चार से विजय हासिल की। राउरकेला में आज श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स का मुकाबला टीम गोनासिका से होगा। यह मैच रात सवा आठ बजे शुरू होगा।