मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 30, 2024 11:24 पूर्वाह्न

printer

हॉकी इंडिया लीग: यूपी रूद्राज का आज राउरकेला में वेदान्‍ता कलिंग लांसर्स से मुकाबला

हॉकी इंडिया लीग में यूपी रूद्राज का मुकाबला आज राउरकेला के बिरसामुंडा हॉकी स्‍टेडियम मे वेदान्‍ता कलिंग लांसर्स से होगा। यह मैच रात सवा आठ बजे से खेला जाएगा।

   

सूरमा हॉकी क्‍लब ने कल रात रेगुलर टाइम में स्‍कोर एक-एक की बराबरी पर रहने के बाद पेनल्‍टी शूटआउट में तमिलनाडु ड्रैगन्‍स को चार-एक से हरा दिया। इससे पहले कल श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स ने हैदराबाद तूफान्‍स को तीन-दो से हरा दिया।