हॉकी इंडिया लीग में कल रात राउरकेला में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने वेदांता कलिंगा लांसर्स को शूटआउट में हरा दिया। ड्रैगन्स ने दो बार पिछड़ने के बावजूद निर्धारित समय में स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया और शूटआउट में वेदांता को 6-5 से हराकर एक महत्वपूर्ण बोनस अंक हासिल किया।
आज शाम 6 बजे श्राची राढ बंगाल टाइगर्स का मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स से होगा, जबकि रात सवा आठ बजे हैदराबाद तूफान और टीम गोनासिका आमने सामने होंगे।