जनवरी 4, 2025 10:23 पूर्वाह्न

printer

हॉकी इंडिया लीग: तमिलनाडु ड्रैगन्स ने वेदांता कलिंगा लांसर्स को शूटआउट में हराया

हॉकी इंडिया लीग में कल रात राउरकेला में तमिलनाडु ड्रैगन्स ने वेदांता कलिंगा लांसर्स को शूटआउट में हरा दिया। ड्रैगन्स ने दो बार पिछड़ने के बावजूद निर्धारित समय में स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया और शूटआउट में वेदांता को 6-5 से हराकर एक महत्वपूर्ण बोनस अंक हासिल किया।

 

आज शाम 6 बजे श्राची राढ बंगाल टाइगर्स का मुकाबला दिल्ली एसजी पाइपर्स से होगा, जबकि रात सवा आठ बजे हैदराबाद तूफान और टीम गोनासिका आमने सामने होंगे।