राष्ट्रीय महिला आयोग ने हैदराबाद, तेलंगाना में एक 21 वर्षीय गर्भवती महिला की उसके पति द्वारा हत्या से संबंधित एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने कहा कि उसने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर निष्पक्ष और समयबद्ध जाँच सुनिश्चित करने और आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है। आयोग ने पुलिस महानिदेशक से तीन दिनों के भीतर आयोग को एक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा है।
Site Admin | अगस्त 26, 2025 2:09 अपराह्न
हैदराबाद में गर्भवती महिला की हत्या पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान
