हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के भूगोल, विभाग और ज्योग्राफिकल सोसायटी ऑफ हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय महिमा चतरांटा ‘यंग ज्योग्राफी अवार्ड-2024’ का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का विषय ‘जलवायु परिवर्तन: मिथक या वास्तविकता’ रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेएनयू के प्रो.बी एस बटोला रहे जिन्होंने भूगोल विषय की महता पर प्रकाश डाला। विभाग के अध्यक्ष प्रो. डी.डी. शर्मा, डा. बी.आर. ठाकुर, डा. रामलाल व सीमा चौधरी और शोचार्थी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में मुस्कान, भारती, सुनंदिनी ठाकुर (चतुर्थ सेमेस्टर) व दीक्षा, रोनिक, विवेक, साहिल, प्रियदर्शिनी (द्वितीय सेमेस्टर) ने साथ लिया। इस प्रतियोगिता में विजेता मुस्कान (चतुर्थ सेमेस्टर) व सुनंदिनी ठाकुर (चतुर्थ सेमेस्टर) उपविजेता रहे। अंत मे मुख्य अतिथि महोदय ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया व सभी प्रतिभागियों व सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।