हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कल एक भीषण आग दुर्घटना में चार प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई और पांच मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। सभी मजदूर नेपाल के रहने वाले थे। यह घटना अर्की में पुराने बस स्टैंड के पास हुई। पांच लोगों के अभी भी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका हैं। जिला प्रशासन और कई टीमें राहत और बचाव अभियान में लगी हुई हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है।