मार्च 30, 2025 8:43 अपराह्न

printer

हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू जिले में एक बड़ा पेड़ गिर जाने से छह लोगों की मृत्‍यु और पांच अन्‍य घायल

हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू जिले में आज गुरूद्वारा मणिकर्ण साहिब के निकट  भू-स्‍खलन के बाद कई वाहनों पर एक बड़ा पेड़ गिर जाने से छह लोगों की मृत्‍यु हो गई और पांच अन्‍य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आंधी और भू-स्‍खलन के कारण पेड़ सडक पर खड़े वाहनों पर गिर पड़ा।

    कुल्‍लू के उप-विभागीय मजिस्‍ट्रेट विकास शुक्‍ला ने कहा कि बचाव अभियानों में समन्‍वय करने के लिए घटनास्‍थल पर चिकित्‍सा दल, पुलिस और राजस्‍व अधिकारी पहुंच चुके हैं।

    मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्‍खू ने  जिला प्रशासन को पीडि़तों की पूरी सहायता करने और घायलों को श्रेष्‍ठ चिकित्‍सा सेवा देने के निर्देश दिए हैं। ब्‍योरे की प्रतीक्षा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला