मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 28, 2024 7:17 अपराह्न

printer

हिमाचल की मजबूत सरकार को गिराने के सपने देखने वालों को प्रदेश की जनता दिन में तारे दिखाएंगीः मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आक्रामक रूप से भाजपा, गग्रेट व कुटलैहड़ के बर्खास्त पूर्व विधायकों पर हमला बोला है ।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल की मजबूत सरकार को गिराने के सपने देखने वालों को प्रदेश की जनता दिन में तारे दिखाएंगी। उन्होंने कहा कि यह आपकी  सरकार मजबूत है,सरकार 34 है ,विपक्ष 25 है, कांग्रेस सरकार बढ़ जाएगी,ओर भाजपा 25 पर ही रह जायेगी।मुकेश ने कहा यह सरकार और मजबूत होगी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बनाने में प्रियंका गांधी की अहम भूमिका रही है, जिस सरकार को प्रियंका गांधी ने बनाया उसे सरकार को परिंदा भी पर नहीं मार सकता, कोई माई का लाल नहीं जो सरकार को गिरा दे ।

उन्होंने कहा कि लूट करने वाले गग्रेट के बाप व बेटा की पेकिंग कर उत्तराखंड भेज दो। जमानत भेज जब्त करवा दो। उन्होंने कहा कि 14 माह में कुटलैहड़ के जनमत से बेईमानी करने वाले भुट्टों को घर बिठा दो। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि  हिमाचल में विकास का नया अध्याय कांग्रेस की सरकार ने शुरू किया है।
उन्होंने कहा कि आपदा में मोर्चे पर कांग्रेस की सरकार फ्रंट फुट पर रही । 4500 करोड़ का पैकेज दिया, उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार के नेता हिमाचल आकर आपदा में गबन की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार आरोप लगाने के स्थान पर यह बताए कि आपदा में केंद्र ने क्या मदद की । उन्होंने कहा कि हम हर जांच के लिए तैयार है, केंद्र हिम्म्त करे जांच करवाने की ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला