मार्च 27, 2025 8:41 अपराह्न

printer

हिन्‍दू नव वर्ष के अवसर पर दिल्‍ली सरकार राजधानी में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित करेगी

हिन्‍दू नव वर्ष के अवसर पर दिल्‍ली सरकार राजधानी में विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित करेगी। दिल्ली सरकार में कला एवं संस्‍कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सरकार इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े स्‍तर पर कर रही है जिसकी शुरूआत 30 मार्च को दिल्ली विधानसभा से होगी।

इस अवसर पर रविवार को प्रसिद्ध शास्‍त्रीय गायक कैलाश खेर विशेष प्रस्‍तुति देंगे। उन्‍होंने बताया कि हिन्‍दू नव वर्ष का आयोजन दिवाली, स्‍वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे विशेष अवसरों की तरह धूमधाम से किया जाएगा। श्री मिश्रा ने कहा कि नववर्ष से शुरू होने वाली इन कार्यमों की श्रृंखला रामनवमी और हनुमान जयंती के बाद आंबेडकर जयंती पर समाप्‍त होगी। सरकार के सभी विभाग इस मौके पर विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला