सितम्बर 1, 2023 9:02 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS

printer

हापुड़ में 29 अगस्त को धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में आज मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित तीन सदस्यीय एसआईटी हापुड़ पहुंची

हापुड़ में 29 अगस्त को धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के मामले में आज मेरठ मंडलायुक्त  सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में शासन  द्वारा गठित तीन सदस्यीय एसआईटी आज हापुड़ पहुंची। इसमें मंडलायुक्त के अलावा पुलिस महानिरीक्षक मेरठ नचिकेता सिंह, डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज मीणा शामिल हैं।
एसआईटी की अध्यक्ष मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि वीडियो और अन्य साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शकों के बयान के साथ घटनास्थल का जायजा भी लिया गया है।
 एसआईटी ने अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर प्रकरण की जानकारी ली। हालांकि ब्यान दर्ज कराने के लिए अधिवक्ताओं ने प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश के अनुसार कमेटी में दो सदस्य न्यायिक अधिकारी या प्रदेश बार काउंसिल के रखने के बाद ही ब्यान दर्ज कराने की बात कहीं।