देश भर में छठा राष्ट्रीय पोषण माह आज से शुरू हो गया है। पूरे सितम्बर माह इसे मनाया जायेगा, विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये सरकार लोगों को पोषण का महत्व बताकर जागरूक करेगी। महिला और बाल विकास मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष योजना में, खासकर महिलाओं के पूरे जीवन चक्र में कुपोषण की समस्या से निपटने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी क्रम में हाथरस में जिलाधिकारी ने आज राष्ट्रीय पोषण माह प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन जिले में घूम कर पोषण माह संबंधी गतिविधियां का प्रचार करेगा और लोगों में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता फैलाएगा। वहीं वाराणसी में काशी विद्यापीठ विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र पर जनजागरूकता पोषण रैली निकाली गई।
News On AIR | सितम्बर 1, 2023 9:17 अपराह्न | LUCKNOW | UP NEWS | Uttar Pradesh | UTTAR PRADESH NEWS
हाथरस में जिलाधिकारी ने आज राष्ट्रीय पोषण माह प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया