नवम्बर 30, 2025 4:22 अपराह्न

printer

हांगकांग में आवासीय इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 146 हुई

 
हांगकांग की सात ऊंची आवासीय इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है, जबकि 150 लोगों का अभी भी पता नहीं चल पाया है। तलाशी अभियान पाँचवें दिन भी जारी है।
 
 
हांगकांग के भ्रष्टाचार-रोधी निकाय ने बुधवार को आग से संबंधित इमारतों के नवीनीकरण कार्य से जुड़ी एक महिला सहित आठ लोगों को कथित तौर पर ज्वलनशील और घटिया सामग्री के इस्तेमाल के आरोप में गिरफ्तार किया है।
वांग फुक कोर्ट अपार्टमेंट परिसर में लगी भीषण आग में मारे गए लोगों की याद में हांगकांग तीन दिवसीय शोक मना रहा है।