मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 9, 2025 8:17 पूर्वाह्न

printer

हांगकांग ओपन बैडमिंटन 2025 आज से शुरू, पीवी सिंधु करेंगी भारत की अगुवाई

हांगकांग ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट आज से शुरू हो रहा है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु प्रतियोगिता में भारत की अगुवाई करेंगी। सिंधु पहले मैच में यूरोपीय चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन से भिड़ेंगी।

 

पुरुष सिंगल्‍स में, लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय और आयुष शेट्टी भारत का प्रतिनिधित्‍व करेंगे। पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत हॉन्‍ग कॉन्‍ग ओपन की शुरुआत क्वालीफिकेशन राउंड से करेंगे। उनका सामना भारत के ही थारुण मन्नेपल्ली से होगा।

 

दूसरी ओर, पुरुष डबल्‍स में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी चुनौती पेश करेंगे। भारत के हरिहरन अम्साकरुणन और रुबन कुमार रेथिनासबापति भी बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 टूर्नामेंट में पुरुष युगल में भाग लेंगे।

 

ध्रुव कपिला-तनिषा क्रैस्टो और रोहन कपूर-रुथविका गड्डे मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में भाग लेंगे।