सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने आज सुबह सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के चेन चेंग कुआन और लिन बिंग-वेई को 21-17, 21-15 से पराजित किया। खिताबी मुकाबले में अब उनका सामना विश्व की नम्बर तीन जोड़ी चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से होगा।
पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में आज शाम लक्ष्य सेन का सामना चीनी ताइपे के चोउ तिएन-चेन से होगा। लक्ष्य ने कल क्वार्टर फाइनल में भारत के ही आयुष शेट्टी को 21-16, 17-21, 21-13 से हराया था।