सितम्बर 15, 2023 5:40 अपराह्न | हरियाणा इंटरनेट

printer

हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाओं को तत्‍काल प्रभाव से कल तक के लिए स्‍थगित कर दिया है

हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाओं को तत्‍काल प्रभाव से कल तक के लिए स्‍थगित कर दिया है। सरकारी प्रवक्‍ता ने बताया कि जिले में साम्‍प्रदायिक तनाव को देखते हुए शांति बनाए रखने के लिए आदेश जारी किया गया है। उन्‍होंने कहा कि सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर अफवाह रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।