हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने राज्य के सभी मतदाताओं से 25 मई को राज्य में लोकसभा चुनाव में मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया है। श्री अग्रवाल ने यह बात आज मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गयी। उन्होंने बताया कि सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति के लिए 12 हजार 500 रुपये होगी।
Site Admin | मार्च 19, 2024 8:28 अपराह्न
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने राज्य के सभी मतदाताओं से 25 मई को राज्य में लोकसभा चुनाव में मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया