अप्रैल 5, 2025 8:23 अपराह्न

printer

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि राज्‍य सरकार ने राज्‍य में फिल्‍म सिटी विकसित करने का फैसला किया है

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि राज्‍य सरकार ने राज्‍य में फिल्‍म सिटी विकसित करने का फैसला किया है। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म उद्योग और कलाकारों को सहयोग करने के लिए यह दो चरणों में विकसित की जाएगी।

    उन्‍होंने महर्षि दयानंद विश्‍वविद्यालय में दो दिन के फिल्‍म महोत्‍सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण में पंचकुला जिले के पिंजौर में एक सौ एकड भूमि पर फिल्‍म सिटी बनाई जाएगी। इसके लिए जमीन की पहचान कर ली गई है और परियोजना के लिए सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि दूसरे चरण में गुरूग्राम में फिल्‍म सिटी विकसित होगी। इसके लिए भूमि पहचान की प्रक्रिया चल रही है। उन्‍होंने कहा कि इससे न केवल फिल्‍म उद्योग से जुडे लोगों को लाभ होगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी उपलब्‍ध होंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला