राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को राज्य के एक निजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की गिरफ्तारी और हिरासत में लिए जाने के मामले में नोटिस जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि प्रोफेसर के मानवाधिकार और स्वतंत्रता का उल्लंघन किया गया है। एनएचआरसी ने एक सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
Site Admin | मई 21, 2025 5:47 अपराह्न
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को राज्य के एक निजी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की गिरफ्तारी के मामले में नोटिस जारी