हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वे राज्य के विकास के लिए काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन की जानकारी दी गई है। भारतीय जनता पार्टी के पास 41 विधायक हैं और अन्य 6 निर्दलीय विधायकों ने सरकार बनाने के लिए भाजपा को अपना समर्थन दिया है।