मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2024 3:43 अपराह्न | Somvati Amavasya in Haridwar | UTTARAKHAND NEWS

printer

हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड

सोमवती अमावस्या के अवसर पर आज हरिद्वार के विभिन्न गंगा घाटों में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। स्नान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं। इस संबंध में हरिद्वार पुलिस ने विशेष ट्रैफिक योजना लागू की हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन और 39 सेक्टरों में बांटा गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए 400 से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक, यातायात, पंकज गैरोला ने बताया कि दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चैक होते हुए अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू पार्किंग में खड़े होंगे।  नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर गौरीशंकर, नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया गया है। देहरादून, ऋषिकेश से स्नान के लिए आने वाले वाहनों की मोतीचूर में पार्किंग कराई जा रही है।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला