मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश और मध्य प्रदेश को विकसित बनाने में हमारे युवाओं को अपनी असीम ऊर्जा का देश और समाज के नवनिर्माण में समुचित उपयोग करना सीखना होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को खरगौन में स्थापित अभ्युदय विश्वविद्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं अन्यजनों को मध्यप्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को उद्यमी और प्रगतिशील किसान भी बनने के बारे में सोचना चाहिए।
Site Admin | अगस्त 3, 2025 9:11 पूर्वाह्न
हमारे युवाओं को अपनी असीम ऊर्जा का देश और समाज के नवनिर्माण में समुचित उपयोग करना सीखना होगा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
