मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 7, 2024 7:45 अपराह्न

printer

स्वीप टीम के नोडल ऑफिसर ने थुनाग उप मंडल की पंचायतों का दौरा किया

थुनाग उप मंडल की पंचायतों में ग्राम सभाओं के पहले दौर में स्वीप टीम के नोडल ऑफिसर ओंकार सिंह के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए पखरैर, निहरी-सुनाह (लंबाथाच), रोड और तुंगाधार पंचायतों का दौरा किया गया। उन्होंने पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय पंचायत के मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए विभिन्न मुद्दों के ऊपर चर्चा की। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं की चुनाव तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से संबंधित गलतफहमियों को दूर किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई गई तथा आने वाले चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करने का आवाहन किया। अपने वक्तव्य में ओंकार सिंह ने कहा की सराज के लोग लगातार हर तरह के चुनावों में 80% से अधिक मतदान करते आएं हैं अतः इस बार भी हमें पिछली बार के लोकसभा के चुनाव में पड़े 82% वोटों की रिकॉर्ड को तोड़ कर 85% के आंकड़े को छूना है। इसीलिए नोडल ऑफिसर स्वीप ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को अपनी-अपनी पंचायतों में स्वयं तथा युवक मंडलों एवं महिला मंडलों की सहायता से नये मतदाताओं के पंजीकरण करवाने तथा चुनावों में बढ़ चढ़कर भाग लेने हेतु जागरूकता फैलाने के लिए कहा।