विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चम्बा के तहत लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर
सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता अभियान” ( स्वीप) के
तहत मिशन 414 के अंतर्गत मतदान केंद्र सनोथा-83 के मतदाताओं,
गांववासियों, विद्यालयों के अध्यापकों, स्टाफ नव पंजीकृत मतदाताओं के लिए मतदान जागरूकता, हस्ताक्षर अभियान व मतदाता शपथ का आयोजन किया गया।
विधानसभा अनुभाग चम्बा के तहत स्वीप के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने बताया कि गत संसदीय चुनावों में उक्त मतदान केंद्र में कम मतदान प्रतिशत के कारणों और आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत में सुधार के लिए किए गए प्रयासों को जानने के लिए क्षेत्र का दौरा व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
इस दौरान स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, अध्यापकों, बुजुर्गों,
महिलाओं, तथा युवाओं के साथ बातचीत की गई। तदोपरांत गांव में एक बैठक का आयोजन किया गया तथा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी उपस्थित लोगों विशेषकर युवाओं को मतदान सम्बन्धी जागरूक किया गया। स्वीप टीम के सदस्य गुलशन पाल व डॉ राजेश सहगल ने लोगों को निष्पक्ष एवम निर्भय मतदान करने की शपथ दिलवाई। इस दौरान विद्यार्थियों को “मेरा वोट मेरी ताकत” की शपथ के अंतर्गत निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन और दबाब के मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ पर हस्ताक्षर करवाए गए व शपथ दिलवाई गई।