प्रदेश में लोकसभा चुनाव व 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल स्वीप के मिशन-414 के तहत सोलन के विभिन्न स्थानों में विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान बुजुर्ग, दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने (स्वीप) के अंतर्गत स्वीप आइकन के वीडियो संदेश जारी किए। वहीं कुल्लू के विभिन्न स्थानों पर अनेक तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
वहीं लोकतंत्र की मशाल कार्यक्रम का भी जिला भर में मशाल यात्रा निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य कर रही है। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में कल मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें मशोबरा तथा चियोग स्कूल के अध्यापकों, बच्चों व स्थानीय व्यापारियों तथा जनता को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नोडल अधिकारियों ने एकत्रित अध्यापको और स्थानीय जनता को मतदान से संबंधित शपथ भी दिलवाई। स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदाता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।