स्विस ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट में भारत के किदाम्बी श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। कल स्विट्जरलैंड के बेसल में उन्होंने पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में ली चिया हाओ को 21-10, 21-14 से हराया। आज फाइनल में उनका मुकाबला ली चुन यि से होगा।
पुरुष सिंगल्स के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में प्रियांशु राजावत को तिएन चेन चाउ से 15-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।
किरण जॉर्ज भी डेनमार्क के रासमस गेमके से हार गए।