मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 23, 2024 8:00 पूर्वाह्न

printer

स्विस ओपन बैडमिन्‍टन टूर्नामेंटः सेमीफाइनल में पहुँचे भारत के किदाम्‍बी श्रीकांत

स्विस ओपन बैडमिन्‍टन टूर्नामेंट में भारत के किदाम्‍बी श्रीकांत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। कल स्विट्जरलैंड के बेसल में उन्‍होंने पुरुष सिंगल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में ली चिया हाओ को 21-10, 21-14 से हराया। आज फाइनल में उनका मुकाबला ली चुन यि से होगा।

 

पुरुष सिंगल्‍स के एक अन्‍य क्‍वार्टर फाइनल मैच में प्रियांशु राजावत को तिएन चेन चाउ से 15-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

 

किरण जॉर्ज भी डेनमार्क के रासमस गेमके से हार गए।