फ़रवरी 1, 2025 5:56 अपराह्न

printer

स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय बजट-2025 का स्वागत करते हुए कहा है कि यह एक दूरदर्शी रोडमैप है

स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय बजट-2025 का स्वागत करते हुए कहा है कि यह एक दूरदर्शी रोडमैप है। उन्‍होंने कहा कि यह एक सौ 40 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं और सपनों को मूर्त रूप देता है तथा विकसित भारत के सपनों की पूर्ति के लिए मार्ग प्रशस्त करता है। श्री नड्डा ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट पर कहा कि यह बजट कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात पर ध्यान केंद्रित करके गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं की आकांक्षाओं को आगे बढ़ाएगा। उन्‍होंने कहा कि यह बजट सुनिश्चित करेगा कि प्रगति की राह पर कोई भी पीछे न छूटे। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने यह भी कहा कि यह एक मजबूत, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के पुनर्निर्माण के लिए दिशा प्रदान करेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला