मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 29, 2024 5:21 अपराह्न | PM

printer

‘स्वच्छ भारत मिशन’ की सफलता के कारण अब वेस्ट टू वेल्थ मंत्र लोगों के बीच लोकप्रिय है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में कहा कि ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की सफलता के कारण अब वेस्ट टू वेल्थ मंत्र लोगों के बीच लोकप्रिय है। जिसके कारण अब लोग रिड्यूस, रीयूज, रीसाइक्लिंग‘ के बारे में विचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम में केरल के कोझिकोड के 74 साल के श्री सुब्रमण्यन का जिक्र किया, जो कुर्सियों की मरम्मत कर उन्हें दोबारा इस्तेमाल करने लायक बना रहे हैं। श्री सुब्रमण्‍यन ने अबतक 23 हजार से ज्यादा कुर्सियों की मरम्मत कर चुके हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि अब वे ‘रिड्यूस, रीयूज और रिसाइकिल’ यानी आरआरआर चैंपियन के नाम से मशहूर हैं। श्री सुब्रमण्यम के अनूठे प्रयासों को लोग कोझिकोड सिविल स्टेशन, पीडब्ल्यूडी और एलआईसी के कार्यालयों में भी देख सकते हैं।