स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा महादेव घाट में मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा महादेव घाट में आज मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन विभिन्न संस्थानों और सरकारी संगठनों के सहयोग से किया गया। इसमें कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ही एनएसएस और नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं ने आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई की। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।