अप्रैल 19, 2025 4:05 अपराह्न

printer

स्‍क्‍वॉश में भारत के वीर चोटरानी और अनहत सिंह ने आज मलेशिया में विश्व चैम्पियनशिप एशिया क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है

स्‍क्‍वॉश में भारत के वीर चोटरानी और अनहत सिंह ने आज मलेशिया में विश्व चैम्पियनशिप एशिया क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्‍त वीर चोटरानी ने आठवीं वरीयता प्राप्‍त हांगकांग के ची हिम वोंग को 3-1 से हराया। वह कल फाइनल में पाकिस्‍तान के शीर्ष खिलाड़ी मोहम्‍मद असिम खान या मलेशिया के तीसरी वरीयता प्राप्‍त अमीशेनराज चंदरन से खेलेंगे। वहीं, महिला वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्‍त 17 वर्षीय अनहत ने हांगकांग की हेलेन टैंग को 3-0 से हराया। वह कल फाइनल में भारत की ही आकांक्षा सालुंखे या हांगकांग की टोबी त्‍से का सामना करेंगी।

    टूर्नामेंट के विजेता को नौ से 17 मई तक शिकागो में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला