स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिवसीय बाल रंग समारोह में इस साल एक नवाचार किया गया है इसमें स्कूली विद्यार्थियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प के उत्पादों की एक प्रदर्शनी तेजस्वी मध्यप्रदेश के बैनर तले लगाई गई है जिसमें भोपाल के शासकीय स्कूलों मे स्कूली छात्राओं द्वारा तैयार हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित किए गए। वहीँ आज मुख्य मंच पर राष्ट्रीय लोक नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। जिसमें मध्यप्रदेश सहित 22 राज्यों के स्कूली बच्चे अपने-अपने राज्यों के लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय प्रो. अमिताभ पांडे ने कल बाल रंग के शुभारंभ समारोह में कहा था कि प्रतियोगिता से बच्चों में टीम भावना भविष्य में उनको जिम्मेदार नागरिक बनाने में काफी मददगार साबित होती है।
Site Admin | दिसम्बर 21, 2024 1:46 अपराह्न
स्कूल शिक्षा विभाग ने तीन दिवसीय बाल रंग समारोह में किया नवाचार, शासकीय स्कूलों में स्कूली छात्राओं द्वारा तैयार हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित किए गए
