स्थानीय निधि लेखा समिति के सभापति एवं अन्य सदस्यों ने सोलन की अधिष्ठिात्री देवी माँ शूलिनी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और सभी प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की। समिति के सभापति एवं ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय रत्तन, सदस्य एवं ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलदीप सिंह राठौर, सदस्य एवं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया और सदस्य एवं कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने आज सोलन में माँ शूलिनी के दर्शन किए। उन्होंने इस अवसर पर मंदिर के इतिहास एवं परम्पराओं की जानकारी भी प्राप्त की। मंदिर न्यास की ओर से उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बसंल ने समिति के सभापति एवं सदस्यों का स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया। स्थानीय निधि लेखा समिति कल यानि 28 अक्तूबर, 2024 को उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में विषय से सम्बन्धित बैठक करेगी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बसंल, अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2024 12:43 अपराह्न
सोलन में स्थानीय निधि लेखा समिति ने माँ शूलिनी मंदिर में की पूजा-अर्चना
