जनवरी 8, 2026 5:19 अपराह्न

printer

सोमनाथ मंदिर भारत की शाश्‍वत सांस्‍कृतिक चेतना का प्रतीक है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि सोमनाथ मंदिर भारत की शाश्‍वत सांस्‍कृतिक चेतना का प्रतीक है। उन्‍होंने सोमनाथ मंदिर के महत्व पर आज संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लेख का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 11 वर्षों में सोमनाथ से लेकर राम जन्मभूमि तक जो बड़ा बदलाव हुआ है वह इस बात को दर्शाता है कि किस तरह भारत एक ऐसे आत्मविश्वास से भरे राष्ट्र के रूप में उभरा है, जिसे अपनी सांस्कृतिक पहचान पर गर्व है।