उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आज भी बचाव अभियान जारी रहा। इस घटना में खदान धंसने से एक दर्जन से ज़्यादा मज़दूरों के फंसे होने की आशंका है। खनन स्थल पर भारी पत्थरों और पानी के कारण बचावकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। राज्य पुलिस ने इस संबंध में खदान के पट्टाधारक और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
सोनभद्र के ओबरा के बिल्ली मारकुंडी गांव में कल शाम हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की बचाव टीमें फंसे हुए मज़दूरों को बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। घटना स्थल पर वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।