मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 9, 2024 8:46 अपराह्न | Army

printer

सैन्‍य कमांडरों के दूसरे सम्मेलन का पहला चरण कल से गंगटोक में

 

 

 

इस वर्ष सैन्‍य कमांडरों के दूसरे सम्मेलन का पहला चरण कल से सिक्किम के गंगटोक में हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय सम्मेलन में सेना की मौजूदा परिचालन तैयारियों की समीक्षा की जायेगी और महत्वपूर्ण रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के साथ ही भविष्य के दिशा निर्देशों की रूपरेखा भी तैयार की जायेगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे।

    सम्मेलन के दौरान राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुडे महत्वपूर्ण मुद्दों  पर विस्‍तार से चर्चा होगी। भारतीय सेना की युद्ध क्षमताओं और सशक्‍त करने के उपायों पर विचार-विमर्श होगा। सम्‍मेलन में समकालीन खतरों का मुकाबला करने के लिए नागरिकों और सेना के बीच समन्‍वय जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

    सैन्‍य कमांडरों के सम्‍मेलन का दूसरा चरण 28 और 29 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित होगा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इसमें उभरते भू-राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा होगी और सैन्‍य परिचालन से जुडे मामलों पर विचार-मंथन किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों की वित्तीय सुरक्षा के लिए कल्याणकारी उपायों और योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।