भारत तथा पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के बीच सैन्य टकराव के बाद जम्मू-कश्मीर में नागरिक क्षेत्रों की सफाई के एक बड़े अभियान में सेना ने आज पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के निकट विभिन्न अग्रिम गांवों में 42 जिंदा बमों को निष्क्रिय किया।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय करके सेना ने झुल्लास, सलोतड़ी, धराती और सलानी के सीमावर्ती क्षेत्रों में 42 जिंदा बमों को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने के लिए एक संतुलित सफल अभियान चलाया। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि ये बम और हाल ही में सीमा पार से हुई बमबारी के अवशेष स्थानीय निवासियों के जीवन और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बने हुए थे। यह अभियान नागरिकों के जीवन और संपत्ति को होने वाले किसी प्रकार के जोखिम को रोकने के लिए अत्यन्त सावधानी और सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चलाया गया।