देश के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने सत्र की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ की लेकिन अपनी गति बरकरार नही रख पाए और घाटे में कारोबार किया। हालांकि बाद में सूचकांकों में तेजी आई और आज बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 336 अंक यानि शून्य दशमलव चार प्रतिशत बढ़कर 83 हजार 871 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 121 अंक यानि शून्य दशमलव चार-सात प्रतिशत बढ़कर 25 हजार 695 पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में व्यापक बाजार सूचकांक मिले-जुले रूख के साथ बंद हुए। मिड-कैप सूचकांक में शून्य दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक में लगभग शून्य दशमलव एक प्रतिशत की गिरावट आई।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 24 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। शीर्ष लाभार्थियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ढाई प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, महिंद्रा एंड महिंद्रा में दो दशमलव चार प्रतिशत और अदानी पोर्ट्स में दो दशमलव एक प्रतिशत की वृद्धि हुई। घाटे में रहे शेयरों में बजाज फाइनेंस लगभग सात दशमलव चार प्रतिशत, बजाज फिनसर्व लगभग छह दशमलव तीन प्रतिशत और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड शून्य दशमलव सात प्रतिशत से ज़्यादा गिरे।